MS Dhoni and His friend set to gift Ranchi with a new cricket academy | वनइंडिया हिंदी

2019-10-28 232

Former India captain Mahendra Singh Dhoni is always in the headlines and today is nothing new. From speculations of him retiring from international cricket to numerous reports of him, not in consideration of being selected for the national side.Despite all the rumours, Dhoni has been quietly getting back to full fitness to make his comeback.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कयास तो पिछले कई महाने से लगाए जा रहे हैं, लेकिन सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है। क्रिकेट से दूर चल रहे धोनी से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक एमएस धोनी अपने शहर रांची में क्रिकेट एकेडमी खोलने का प्लान बना रहे हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार आर्का स्पोर्ट्स जो कि धोनी के बचपन के दोस्त मिहिर दिवाकर की कंपनी है उसने एकेडमी खोलने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है।

#MSDhoni #MSDhoniCricketAcademy #Ranchi